Ananya Pandey

Add To collaction

बचपन है खुशियों का खजाना

*बचपन* *है* *खुशियों* *का* *खजाना* 

बचपन है खुशियों का खजाना,
बचपन होता है अनमोल,
समझो तुम सब इसका मोल,
आता नही दोबारा बचपन,
करो न इसको व्यर्थ तुम,
खिलखिला के जी लो बचपन,
हर ख्वाइश को पूरी करलो,
भगवान का दूजा रूप है बचपन,
बचपन का एक पर्व मनाए ,
आओ मिलकर बाल दिवस मनाए ,
14 नवंबर का इतिहास बताए ,
नेहरू चाचा की कहानी समझाए ,
सब बच्चे मिलकर प्यार से रहेंगे,
उच्च -नीच का भेद मिटायेगे,
साथ खेल कर साथ पढ़ कर, दुनिया में एक इतिहास रचेंगे,
इस दिन को बहुत ही धूमधाम मनाएंगे,
प्रण करेंगे खूब पढ़ेंगे, खूब बढ़ेंगे,
भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे,
बाल दिवस के दिन नेहरू जी को फूल अर्पण करेंगे,
बात मानेंगे बड़ो की और शिक्षकों की,
बाल दिवस के दिन अच्छी अच्छी बाते सीखेंगे,
सबको खुश रखेंगे,
और हमेशा खुश रहेंगे हम सब,

प्रिया पाण्डेय रोशनी

   2
0 Comments